गणततंत्र दिवस से पूर्व चलाया तलाशी अभियान
मोरना। गणतंत्र दिवस से पूर्व पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर उनकी गहनता से तलाशी ली। थाना ककरौली क्षेत्र की जटवाडा पुलिस पिकेट पर ककरौली पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें मोरना व जानसठ मार्ग सहित जौल व मीरापुर मार्ग की ओर से आने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गयी। वाहनों की नम्बर प्लेट पर लिखे अनावश्यक स्लोगन तथा टेढे मेढे नम्बर छपे होने की दशा में चालकों को कडी चेतावनी दी। चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक आदेश कुमार आदि उपस्थित रहे।