मुज़फ्फरनगर। थाना शाहपुर क्षेत्र के जंगल ग्राम कमालपुर मे हुई गुड्डू उर्फ पंकज पुत्र स्व0 जोगीदास नि0 कमालपुर थाना शाहपुर जनपद मु0नगर की हत्या के अभियोग का अनावरण करते हुए थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए महज 24 घण्टे में 04 शातिर हत्यारे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0स0- 426/19 धारा-302 भादवि की विवेचना में धारा 120 B भा.द.वि की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
बरामदगी का विवरण,,
1. एक प्लाष्टिक की रस्सी
2. अभियुक्तगण टिन्कू, अंकुर व अंकुश की शर्ट
गिरफ्तार अभियुक्तगण,,
1. रवि पुत्र स्व0 जोगीदास नि0 ग्राम कमालपुर थाना शाहपुर मु0नगर
2. टिन्कू पुत्र नरेश नि0 ग्राम कमालपुर थाना शाहपुर मु0नगर
3. अंकुर पुत्र नरेश नि0 ग्राम कमालपुर थाना शाहपुर मु0नगर
4. अंकुश पुत्र सलेख नि0 ग्राम कमालपुर थाना शाहपुर मु0नगर
हत्या का कारण,,
अभियुक्त रवि व मृतक गुड्डू उर्फ पंकज सगे भाई है जिनके मध्य जमीन के बटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था जिसके चलते अभियुक्त रवि ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुड्डू उर्फ पंकज ही हत्या की है। गिरफ्तार अभियुक्त रवि नें दौराने पूछताछ बताया कि गुड्डू उर्फ पंकज का उसके दूसरे भाई जितेन्द्र की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था जो उसे पसंद नही था।