मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी में शनिवार को थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा क्षेत्र के मुख्य बाजारों व भीड-भाड वाले स्थानों पर कानून-व्यवस्था को कायम रखने तथा सौहार्द बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया।
दरअसल, थाना पुरकाजी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ बीएसएफ ने भी फ्लैग मार्च किया। इसी दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनसे प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने व सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक एवं भडकाऊ पोस्ट को शेयर न करने की अपील की गयी।
पुरकाजी पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर किया क्षेत्र में फ्लैग मार्च।