यूपी के शामली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्षतिग्रस्त कर लूट करते सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल,...


ग्रामीणों के लिए बना सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र खंडर मैं तब्दील नहीं दिखे वर्षो से डॉक्टर एवं कर्मचारी,...


मुजफ्फरनगर/शामली कैराना तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोगवान मै ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए बनाए गए समुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र को क्षतिग्रस्त कर गेट खिड़कियां चौखट उखाड़ते एवं ले जाते हुए युवक कैमरे में कैद हो गए, स्वास्थ्य उपकेंद्र को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपियों के खिलाफ सीएमओ के आदेश पर एएनएम की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अस्पताल में तोड़फोड़ करते सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो मैं चार युवक स्वास्थ्य उपकेंद्र मे नजर आ रहे हैं एक युवक लोहे की रॉड से उपकेंद्र के गेट को उखाड़ रहा तो दूसरा गेट सर पर उठाकर ले जा रहा है अन्य दो युवक अस्पताल को क्षतिग्रस्त कर करवाने के सहयोग में लगे हुए हैं समुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र को क्षतिग्रस्त करते हुए युवकों का दृश्य कैमरे में कैद करने वाले आपस में चर्चा कर रहे है कि ग्राम प्रधान द्वारा ही सरकारी अस्पताल को छतिग्रस्त कर लोहे प्लास्टिक लकड़ी तक का सभी सामान उखाड़कर मेरे दफ्तर ले आओ,कहा जा रहा है।